ग्वालियर। मप्र पुलिस को शर्मसार करने वाली एक करतूत का खुलासा हुआ है। मुरार थाने में पदस्थ एएसआई दहेज एक्ट की आरोपी युवती पर प्रेशर क्रिएट कर रहा है। युवती का कहना है कि एएसआई अशोक सिंह कुशवाह उससे कहता है कि 'मुझे खुश कर दे, जांच में तुझे बचा लूंगा।'
एचपी हरिनारायणचारी मिश्र की जनसुनवाई के दौरान उपनगर मुरार स्थित लाल साहब की बगीची निवासी एक युवती ने आरोप लगाया कि मुरार थाने में पदस्थ एएसआई अशोक सिंह उस पर बुरी नीयत रखता है। युवती ने आवेदन में बताया कि दिसंबर 2014 में उसके भाई की शाादी हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद ही भाभी ने भाई, मां-पिता व उस पर दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करा दिया। मामले की जांच के लिए मुरार थाने के एएसआई उसके घर आने लगे और वह उस पर बुरी नीयत रखते हैं। वो बार बार अपने साथ रात गुजारने की बात करता है। नहीं तो सबको फंसा देने की धमकी दे रहा है।
