गुड़गांव। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह सुरेश सोनी का हालचाल जानने भाजपा के कई दिग्गज नेता मंगलवार को मेदांता द मेडीसिटी अस्पताल पहुंचे। सुरेश सोनी को हार्ट अटैक के बाद सोमवार दोपहर केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. हर्षवर्धन एयर एंबुलेंस से यहां लेकर पहुंचे थे। माइनर सर्जरी के बाद सोनी को आईसीयू में रखा गया है।
मंगलवार को मेडीसिटी पहुंचे भाजपा अध्यक्ष अमित शाह काफी देर अस्पताल में रुके रहे। केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन 2 बार अस्पताल आये। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, पर्यटन मंत्री डॉ़ महेश शर्मा, वित्त मंत्री अरुण जेटली, मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी, राज्यमंत्री पीयूष गोयल, जितेंद्र सिंह और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी यहां पहुंचे।
उधर, पंचकूला में स्वामी रामदेव की योग क्लास के कारण हरियाणा का कोई भी मंत्री मेदांता नहीं पहुंचा। हालांकि कृषि मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ किसी कार्यक्रम में दिल्ली में ही थे। गौर हो कि सुरेश सोनी लंबे समय तक संघ और भाजपा के बीच समन्वय का काम करते रहे हैं। पिछले साल स्वास्थ्य कारणों के चलते उन्हें इस जिम्मेदारी से मुक्त किया था। सोनी अभी संघ के सह सरकार्यवाह हैं।
सोमवार को जैसे ही मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर को यह सूचना मिली कि श्री सोनी को एयर एंबुलेंस से मेदांता लाया जा रहा है तो उन्होंने दिल्ली स्थित अपने ओएसडी राजकुमार भारद्वाज को वहां भेज अस्पताल में श्री सोनी के इलाज की व्यवस्था करवा दी। श्री खट्टर ने सबसे पहले श्री सोनी के परिजनों से फोन पर बात की तथा अपने ओएसडी भारद्वाज को वहीं रहने को कहा है। श्री खट्टर के कहने पर ही मेदांता अस्पताल के प्रमुख डॉ नरेश त्रेहन अपनी विदेश यात्रा छोड़कर वापस गुड़गांव लौट आये।