उखड़ गई सीएम के स्वागत में रातों रात बनी सड़क

ग्वालियर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नगर निगम चुनाव के पहले 17 अक्टूबर को शहर में विकास कार्यों का लोकार्पण करने आए थे। उनके आगमन पर नगर निगम ने रातों-रात बहोड़ापुर तिराहा से संत कृपाल सिंह आश्रम होते हुए मोहिते गार्डन तक सड़क बिछा दी थी। सीवर लाइन के लिए खोदी गई सड़कों का डामरीकरण भी उसी समय कराया गया था लेकिन मुख्यमंत्री आगमन के 1 माह बाद ही सड़क से डामर उखड़ना शुरू हो गया था। 8 माह बाद अब इस सड़क पर डामर के नाम पर केवल अवशेष शेष रह गए हैं। उधर सड़क पर लगातार डामर की परत बिछाए जाने से सड़क ऊपर और मकान नीचे हो गए हैं।

17 अक्टूबर 2014 को जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ग्वालियर आने वाले थे काफिला गुजरने के लिए बीच सड़क पर 10 फीट की नई परत बिछा दी थी। बहोड़ापुर तिराहा से मोहिते गार्डन और मेंटल हॉस्पिटल तिराहा से शब्द प्रताप आश्रम तक की सड़क का यह काम रातों-रात किया गया। इन सड़कों की गुणवत्ता ऐसी थी कि सीएम यात्रा के 1 माह बाद ही सड़क से डामर उखड़ना शुरू हो गया था। वर्तमान में सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं।

रिपेयरिंग के नाम पर लीपा-पोती
जेल रोड से बहोडापुर के बीच सीवर लाइन डालने का काम हुआ था, जिसकी वजह से सड़क उखड़ गई थी। सीएम ग्वालियर आने वाले थे, इसलिए सीवर लाइन डालने वाले ठेकेदार ने आनन- फानन में सड़क पर डामर की लेयर बिछाकर पैबंद तो लगा दिया था, लेकिन 8 माह में ही सड़क से डामर गायब हो गई। इसकी वजह से पब्लिक को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी प्रकार मानसिक आरोग्यशाला से शब्द प्रताप आश्रम तक भी सड़क की रिपेयरिंग की गई थी।

घरों में भरेगा पानी
जेल रोड से बहोडापुर और संत कृपाल सिंह आश्रम से मोहिते गार्डन वाले मार्ग पर पेंच रिपेयरिंग के नाम पर डामर की परत इतनी बार बिछाई गई है कि सड़क ऊपर हो गई है, जबकि मकान और दुकानें नीचे हो गई हैं। ऐसे में बारिश का पानी मकान और दुकानों में भरेगा, लेकिन निगम अधिकारी इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।

..............
संत कृपाल सिंह आश्रम से मोहिते गार्डन तक सड़क बनी थी। वह पूरी तरह सही है। अन्य स्थानों पर सीवर लाइन का काम करने वाले ठेकेदार ने ही रिपेयरिंग वर्क किया था। यदि कहीं सड़क उखड़ी है तो तत्काल पेंच रिपेयरिंग कराई जाएगी।
प्रेम पचौरी, सिटी इंजीनियर ननि

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!