जबलपुर। अधारताल थाना क्षेत्र के कटरा बजरंगबाड़ा इलाके में मकान निर्माण के ठेके को लेकर हुए विवाद में एक सेंटिंग ठेकेदार ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर राजमिस्त्री को इस कदर पीटा कि उसकी मौत हो गई। आरोपी ठेकेदार पिंटू अहिरवार बीजेपी से भी जुड़ा है और पूर्व में पार्टी का पदाधिकारी भी रह चुका है। बुधवार दोपहर करीब 3 बजे हुई इस वारदात के बाद घायल का बेटा मोहल्ले वालों की मदद से अपने पिता को लेकर अस्पताल पहुंचा, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अधारताल थाना प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि बजरंगनगर कटरा निवासी 60 वर्षीय प्रकाश चौधरी राजमिस्त्री के साथ ठेकेदारी का काम करता था। दो दिन पहले क्षेत्र में रहने वाले मो. फारूख के मकान निर्माण का उसे ठेका मिला था। प्रकाश का परिचित पिंटू अहिरवार भी काफी समय से इसका ठेका लेने का प्रयास कर रहा था। पिंटू सेंटिंग की ठेकेदारी करता था। पिंटू को जब पता चला कि उसकी जगह प्रकाश को काम मिल गया है तो वह भड़क उठा। बुधवार दोपहर पिंटू निर्माणाधीन मकान में पहुंचा और लेबरों के साथ मारपीट करने लगा। जिस पर प्रकाश अपने बेटे अशोक चौधरी के साथ पहुंचा। पिंटू और उसके दो साथियों ने अशोक से मारपीट शुरू कर दी। बीच बचाव करने पहुंचे पिता प्रकाश चौधरी को तीनों ने बेसबॉल के डंडे से पीटना शुरू कर दिया। सिर में चोट लगने पर प्रकाश बेहोश होकर गिर गया। अशोक एक युवक के साथ बाइक में अपने पिता को निजी अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने प्रकाश को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पिंटू अहिरवार व उसके दो साथियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
