भोपाल। जैसा की सर्व विदित है की इंदौर में शिक्षकों के लिए ई-अटेंडेंस सिस्टम लागू किया जा चुका है व पूरे मध्यप्रदेश में भी इस सिस्टम को लागू किया जाना है। उक्त सिस्टम को भोपाल में संभवतः जुलाई अगस्त 2015 से लागू किये जाने की योजना को मूर्तरूप दिया जा सकता है।
दिनांक 11/06/15 को शासकीय कमला नेहरु स्कूल भोपाल में आयोजित स्कूल चलें हम अभियान की मीटिंग में इंदोर के पूर्व व भोपाल के नवागत डीपीसी खान ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा की इंदौर में इ-अटेंडेस लागू करने के पश्चात अब उनकी मंशा संभवतः उक्त सिस्टम को जुलाई या अगस्त तक भोपाल में भी लागू करने की योजना को मूर्तरूप दिया जा सकता है।
डीपीसी श्री खान के विचारानुसार हो सकता है की जल्दी ही अब भोपाल के समस्त संवर्गो के टीचर्स नवीन सत्र से अपनी उपस्थिति एंड्राइड मोबाइल से इ-अटेडेस के सॉफ्टवेर से लगाते हुए नजर आ सकते है।
मुश्ताक खान
भोपाल।