इंदौर। चंदन नगर क्षेत्र के एक ही इलाके से पांच बच्चे अचानक लापता हो गए। 18 घंटे तक जब वे नहीं मिले तो परिवार वालों ने पुलिस से संपर्क किया और गुमशुदगी दर्ज करवाई। काफी देर बाद बच्चों से संपर्क हुआ तो वो बोले कि शिर्डी और नासिक में दर्शन को भाग गए थे, अब इंदौर लौट रहे हैं।
चंदन नगर पुलिस के अनुसार गुरुशंकर नगर में रहने वाला 13 वर्षीय साहिल उर्फ काली पिता बाबू उर्फ सुरेश टैंकर, 15 वर्षीय प्रदीप पिता दिनेश भार्गव, 14 वर्षीय दीपक पिता दिनेश कर्मा, 14 साल का राजेश पिता बाबूला और 15 साल का आकाश पिता गुलाबसिंह मंगलवार से घर से गायब हो गए थे।
परिवार वालों का कहना था कि ये सभी डांस क्लॉस का बोलकर गए थे। परिजन को शंका थी कि उनका अपहरण हो गया है। साहिल के पास मोबाइल फोन था और उसकी मां वर्षा से मंगलवार सुबह 10 बजे आखिरी बार बात हुई थी। पुलिस ने सभी की गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू की थी। उधर, बुधवार दोपहर को साहिल से संपर्क हुआ तो पता चला कि वे सभी शिर्डी और नासिक में दर्शन करने चले गए थे तथा अब इंदौर लौट रहे हैं।