गोहद/भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड जिले में एक सनसीखेज मामला सामने आया है। जिले के गोहद कस्बे में एक पिता 15 साल की अपनी बेटी का 12 साल से यौन शोषण कर रहा था। बेटी से कई बार अवैध संबंध बनाए। बिन मां की इस बेटी ने ही पुलिस के सामने पिता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई तब जाकर मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है।
बचपन में मर गई थी मां
15 वर्षीय पीड़ित लड़की ने पुलिस को बताया कि उसकी मां बचपन में तब मर गईं थीं, जब वह महज एक या डेढ़ साल की थी। घर में दादी और बड़ा भाई भी था। भाई की उम्र करीब 17 वर्ष है। मां की मौत के बाद पिता ने उसे अपने साथ लिटाना शुरू कर दिया। बचपन से ही पिता सोते समय अश्लील हरकतें करता था और कई बार दुष्कर्म का प्रयास किया।
जब वह धीरे-धीरे बड़ी हुई और समझदार होने लगी, तो पिता के साथ सोने से इंकार कर दिया। पर पिता नहीं माना, वह मारपीट करने लगा। मारपीट की यह घटनाएं कई बार हुईं। मोहल्ले के लोगों को भी इस बारे में पता चल गया। आखिरी में सोमवार दोपहर को एक बार फिर आरोपी पिता ने घर में विवाद शुरू कर दिया और मारपीट करने लगा, जिस पर पीड़ित लड़की अपनी वृद्ध दादी, भाई व चाचा के साथ पुलिस थाने पहुंची।
बचपन से ही यौन शोषण कर रहा था
पुलिस के मुताबिक, लड़की अपने परिजन के साथ थाने आई, उसने पिता की करतूतों के बारे में बताया। पिता उसका बचपन से ही यौन शोषण कर रहा था। इस बारे में पूरे मोहल्ले के लोगों ने भी हमें बताया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।