भोपाल। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स के एमबीए एवं इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों ने हाल ही में मण्डीदीप स्थित विश्व की अग्रणी इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट निर्माता कंपनी क्रॉम्पटन ग्रीव्ज का औद्योगिक भ्रमण किया।
इस दौरान कंपनी के अधिकारियों ने विद्यार्थियों को अपनी निर्माण इकाई में बनने वाले ट्रांसफार्मर, स्विच गियर, सर्किट ब्रेकर, कंट्रोल गियर, हाई एवं लो टेंशन मोटर्स सहित विभिन्न उत्पादों की निर्माण प्रक्रिया से अवगत कराया। निर्माण के अतिरिक्त विद्यार्थियों को इन उत्पादों की सेल्स एवं मार्केटिंग संबंधी जानकारी भी दी गई।
कंपनी अधिकारियों ने बताया कि इन उत्पादों को भारत सहित विश्व के अनेक देशों जैसे बेल्जियम, कनाडा, हंगरी, इण्डोनेशिया, आयरलैण्ड, फ्रांस, ब्रिटेन, अमेरिका आदि में स्थित कंपनी की इकाईयों में बनाया जाता है। उन्होंने यह भी बताया कि कंपनी किसी भी उत्पाद को बनाने के पहले व्यापक स्तर पर रिसर्च एवं डेवलपमेंट पर कार्य करती है।
राधारमण समूह के चेयरमेन आर.आर. सक्सेना ने इस संबंध में कहा कि उनका समूह समय-समय पर अपने विद्यार्थियों को देश के विभिन्न निर्माण संयंत्रों में भ्रमण हेतु भेजता है जिससे विद्यार्थियों को पढ़ाई गई चीजों को व्यावहारिक रूप में देखने का अवसर मिलता है।
Radharaman Group Of Institutes