इस वीकेंड इंदौर और कानपुर में होगा IPL फैन पार्क

मुंबई। राजस्थान के उदयपुर और कर्नाटक के बेलाग्वी में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 'फैन पार्क' के सफल आयोजन के बाद इस बार इसे इंदौर और कानपुर में आयोजित किया जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव अनुराग ठाकुर ने बुधवार को एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि इन दोनों शहरों में इस सप्ताहांत शनिवार और रविवार को यह फैन पार्क दोपहर 2 बजे से आयोजित किए जाएंगे।

इंदौर में लाभ गंगा जबकि कानपुर में बृजेंद्र स्वरूप पार्क, पालिका स्टेडियम में 'फैन पार्क' आयोजित होगा। आईपीएल-8 में शनिवार को पहला मैच शाम 4 बजे से किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाना है।

इसके बाद इसी दिन दूसरे मैच में रात 8 बजे से राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें आमने-सामने होंगी। अगले दिन रविवार को शाम 4 बजे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच मैच होगा, जबकि रात 8 बजे सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस की टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेलेंगी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!