सिवनी। जिले के कुरई थानान्तर्गत ग्राम बिछुआ में शादी के दिन दुल्हन अपने दूल्हे की बारात का इन्तजार करती रही दूल्हा अपनी प्रेमिका को लेकर फरार हो गया। दुल्हन के परिजनों द्वारा उक्त घटना की रिपोर्ट थाना कुरई में दर्ज कराई गई है।
प्राप्त जानकारी में सावनलाल भलावी ने अपनी बेटी का रिश्ता थांवरखेड़ी गाँव के सोमजी उइके के बेटे भगतसिंग के साथ तय किया था। दोनों पक्षों की सहमति से 29 अप्रेल शादी की तारीख तय की गई थी और दोनों की सगाई की रस्म पूरी हो चुकी थी। दूल्हा शादी के दिन अपनी प्रेमिका को लेकर फरार हो गया। दुल्हन पक्ष को घटना की जानकारी गाँव वालों द्वारा दिए जाने के बाद दुल्हन के पिता थाने पहुंचे जहाँ पुलिस द्वारा आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है।
यह समाचार Jagdish Tapsih द्वारा भेजा गया।
