भोपाल। प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता जे.पी. धनोपिया ने कहा है कि केंद्र सरकार ने एक बार फिर जनता के साथ छलावा किया है कि जब अंतराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दामों में भारी गिरावट आने के बाद मात्र 45 डालर प्रति वैरल की दर से कच्चा तेल मिलने पर पेट्रोल की दरों में भारी कमी होना चाहिये थी, लेकिन एक्साईज शुल्क के नाम पर पेट्रोल के रेट उतने कम नहीं किये गये, जितने करना चाहिये था। सूट वूट वालों की सरकार के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने आपको बड़ा नसीब वाला व्यक्ति बताकर देश की जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ की थी।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा है कि केंद्र सरकार की नीतियों के कारण रूपये के मुकाबले डालर की कीमतें अधिक बढ़ गई हैं एवं रूपये का मूल्य काफी कम हो गया है तथा फिर भी अंतराष्ट्रीय स्तर पर 55 डालर प्रति वैरल की दर से कच्चा तेल मिलने पर सरकार को पेट्रोल की दरों में करीब 4/- रूपये प्रति लीटर वृद्धि न करके एक्साईज डियूटी कम करके आम जनता को राहत देना चाहिये था, जो न दी जाकर जनता के साथ धोखा किया जा रहा है।
धनोपिया ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से मांग की है कि वे अपने आप को प्रदेश की जनता का हितैषी बताते हैं तथा आम जनता के साथ भलाई करने की बात करते हैं तब आश्चर्य इस बात का है कि उनके द्वारा पेट्रोल की बढ़ी हुई कीमतों पर भी अन्य कर एवं वेैट टैक्स लगाकर आम जनता पर अनावश्यक आर्थिक बोझ लाद दिया है, इसलिए उन्हें चाहिये कि प्रदेश की जनता के साथ न्याय करते हुए पेट्रोल की बढ़ी हुई कीमतों में वैट टेक्स की राशि को वापिस लेकर आम जनता को राहत दें।
