इंदौर। यहां एक नाबालिग नौकरी को नशा कराकर उसका रेप करने का मामला सामने आया है। 13 वर्षीय पीड़िता रांची झारखंड की रहने वाली है। आरोपी उसे पढ़ाने के बहाने अपने घर लाया था और घरेलू काम में लगा दिया।
चाइल्ड लाइन टीम और पुलिस के मुताबिक, श्रीनगर एक्सटेंशन में सचिन श्रीवास्तव और उनकी पत्नी निक्की रहती है। बच्ची ने बताया कि निक्की की मम्मी ने उसे दोनों के साथ यह कहकर भेजा था कि भैया-भाभी पढ़ाएंगे, लेकिन वे यहां लाकर घरेलू काम कराने लगे। कुछ गलती होने पर डांटते थे। दिनभर काम कराने के बाद एक रुपया भी नहीं देता थे।
गलियारे में छिपकर बैठी थी
सचिन का फ्लैट पहली मंजिल पर है। बच्ची बाहर से दरवाजा बंद कर बालकनी में पहुंची। फिर कूदकर गलियारे में। चाइल्ड लाइन के डायरेक्टर वसीम इकबाल ने बताया कि बच्ची सहमी और छिपकर बैठी हुई थी। यह देख आसपास के लोगों ने उन्हें फोन किया। टीम ने पहुंचकर बच्ची के बयान लिए। उसने सचिन पर ज्यादती करने का आरोप लगाया है। बच्ची ने बताया कि भैया ने छह माह में 8 से 10 बार गलत काम किया। हर बार उन्होंने नशीला पदार्थ पिलाया। उन्होंने डराया भी था कि यदि दीदी से बोला तो मैं घर से निकाल दूंगा। मैं डर गई थी, इसलिए चुप थी।
माता-पिता की मौत के बाद बोझ लगने लगी बच्ची
पीड़िता ने बताया कि उसके भैया ने रांची के पास गुमला गांव में रहने वाली चाची के घर भेज दिया था। उसके बाद चाची ने पड़ोस में रहने वाली निक्की की मां को सौंप दिया। इस मामले में सचिन श्रीवास्तव ने किसी भी सवाल का जवाब देने से इनकार कर दिया।