हैदराबाद। स्टूडेंट्स के बीच यहां हुई एक 'स्ट्रीट फाइट' में एक स्टूडेंट की मौत हो गई। घटना 3 मई की है और साथियों ने मौत का कारण रोड एक्सीडेंट बताया था परंतु बाद में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और हत्या के राज का खुलासा हो गया।
लड़के के पिता दुबई में काम करते हैं और वारदात की खबर मिलते ही आनन-फानन में हैदराबाद पहुंचे। उन्होंने वारदात स्थल पर मौजूद रहने वाले लड़कों से पूछा कि उस दिन क्या हुआ था तो उन लड़कों ने बताया कि छात्र की मौत सड़क दुर्घटना में हुई है।
आपको बता दें कि घरवालों को शक हुआ तो लड़के के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने लड़के के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया शुक्रवार को एक लड़के को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान लड़के ने सारी कहानी बयान कर दी कि उस दिन क्या हुआ था।
उसके बाद पुलिस ने दो और लड़कों को गिरफ्तार किया जो घटना के समय वहां मौजूद थे। उन लड़कों ने बताया कि वो अक्सर ही ऐसी फाइट का आयोजन किया करते हैं जिसमें दो लोग आपस में लड़ते हैं। पुलिस ने मामले का एक वीडियो भी जब्त किया है जिसमें साफ दिख रहा है कैसे लड़ाई में सामने वाले के वार के बाद लड़का जमीन पर गिर पड़ता है।
गौरतलब है कि पुलिस के अनुसार मौके पर मौजूद लड़के 17 वर्षीय छात्र को अस्पताल ले गए और उसके परिवार वालों को खबर भी दी। उन्होंने छात्र के परिवार वालों को बताया कि उसकी मौत सड़क दुर्घटना में हुई है जिसपर उन्होंने यकीन भी कर लिया।