मोदी की रैली में भीड़ के लिए सरकारी सर्कुलर जारी

रायपुर। नीति नियमों से परिचित लोगों के लिए यह चौंकाने वाली खबर है कि मोदी की रैली में भीड़ जुटाने के लिए मौखिक निर्देश नहीं बल्कि सरकारी सर्कुलर तक जारी हो रहे हैं। इससे पहले तक यह सबकुछ पर्दे के पीछे से चोरी छिपे होता रहा है परंतु इस बार तो ताल ठोककर हो रहा है।

मामला गरियाबंद का है, जिले की राजिम नगर पंचायत के सीएमओ ने पीएम नरेन्द्र की 9 मई को रायपुर में होने वाली आम सभा में भीड जुटाने के लिए एक सर्कुलर जारी किया है. इसमें सर्कुलर में उन्होंने जिला कलेक्टर के आदेश का हवाला देते हुए क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और नागरिकों को पीएम की रैली में पहुंचाने के लिए वाहन व्यवस्था करने की बात कही है. सीएमओ ने इसके लिए अपने इंजीनियर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है साथ ही नोडल अधिकारी को काम में लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई के लिए जिम्मेदार रहने का फरमान भी सुनाया है.
नगर पंचायत में इस विषय को लेकर नगर के जनप्रतिनिधियों की स्पेशल बैठक भी आयोजित की गई. मगर मीडिया में मामला आने के बाद सब अपना पल्ला झाडते नजर आ रहे है, जिला कलेक्टर ने तो मीडिया के सामने आने से ही मना कर दिया. सीएमओ भूलवश त्रुटि की बात कहकर अपने को किनारे करते हुए पूरी गलती इंजीनियर पर थोप रहे है.
इतना बड़ा मामला हो जाने के बाद कौन किस पर क्या कार्रवाई करेगा. कार्रवाई होगी भी या नहीं इसका जवाब देने के लिए भी कोई तैयार नहीं है.
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!