रतलाम। धोलावड़ डेम के पास घूम रहे जावरा विकासखंड के पटवारी मांगीलाल पिता किशन बोस (57) और उनके साथियों पर मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया। इससे श्री बोस की मौत हो गई और उनके दो साथी घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार मांगीलाल अपने साथी राजाराम पिता नारायण जाट निवासी पिपलौदा, अजयसिंह ढ्ढ्ढा निवासी जावरा व एक अन्य साथी तथा कार चालक के साथ कार से रावटी में गमी कार्यक्रम में बैठने गए थे। श्री जाट ने बताया कि वे रावटी से लौटते समय रास्ते में शाम करीब छह बजे धोलावड़ डेम के पास रुके थे। वे पुलिया के समीप कार से उतर कर डेम देखते हुए घूम रहे थे, तभी कहीं से आई मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया। वे जान बचाने इधर-उधर भागे। मधुमक्खियों के काटने से बोस गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें रात करीब आठ बजे जिला अस्पताल लाया गया लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। डॉक्टर ने परीक्षण कर उन्हें मृत घोषित किया। उनके साथी श्री दड्ढा व एक अन्य को भी ज्यादा डंक लगे हैं। इन दोनों को भी अस्पताल लाया गया था, प्राथमिक उपचार के बाद वे घर चले गए।