पढ़िए मोदी के बारे में उमा भारती की भविष्यवाणी

कानपुर। केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने शनिवार को दावा किया कि नरेंद्र मोदी अभी तीन बार और भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे, क्योंकि उन्होंने आर्थिक मोर्चे पर और विदेश नीति के मामलों में एक साल में जो किया है, वह जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी भी नहीं कर पाए।

मोदी सरकार के एक साल पूरा होने पर उमा भारती ने कहा, ‘मोदी जी अभी तीन बार और इस देश के प्रधानमंत्री बनेंगे, क्योंकि वह जनता की अपेक्षाओं पर खरे उतरे हैं. उन्होंने एक साल में देश की जनता को जो दे दिया है वह पिछले एक हजार साल में किसी ने नहीं दिया है. देश का आत्मसम्मान जो दो चीजों से बनता है. पहला आप अपने चरित्र को कैसे प्रस्तुत करते है और दूसरा आप अपने आर्थिक अधिकारों को कैसे व्यापक करते हैं. यह युग आर्थिक सुधारों का है यहां पर जो भी सम्मान और अपमान होता है उसका मूल आधार आपकी आर्थिक नीति है.’

मोदी जी के काम पर घमंड है...
उन्होंने कहा, ‘भारतीय अर्थनीति की आज हर तरफ सराहना हो रही है, भारतीय अर्थनीति व्यापक है, गरीब आदमी के दरवाजे तक पहुंच रही है, मोदी जी ने विदेश नीति में अपनी जो धाक जमाई है यह दोनों मिला कर जो राष्ट्रीय स्वाभिमान बना है, मैं इस मामले में घमंड से कह सकती हूं कि यह नेहरू जी भी नहीं कर पाए और न ही इंदिरा गांधी कर पाई.’

कांग्रेस के लिए राहुल अहम, हमारे लिए नहीं...
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बीजेपी पर हमले के बारे में सवाल करने पर उन्होंने कहा, ‘वह कांग्रेस के लिए महत्वपूर्ण होंगे मेरे लिए नहीं, इसलिए मैं उनके बारे में सवाल का जवाब नहीं दूंगी.’

If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!