श्रीमंतों की शिवपुरी में पानी के लिए खूनी संघर्ष, महिलाओं ने किया पथराव

शिवपुरी। मध्यप्रदेश के दिग्गज कांग्रेसी नेता श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं मध्यप्रदेश की ही ताकतवर केबीनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया की शिवपुरी में बूंद बूंद पानी के लिए खूनी संघर्ष शुरू हो गया है। यहां महिलाओं ने पथराव किया। इस पथराव में कई महिलाएं एवं एक पार्षद घायल हो गए। बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया यहां से सांसद हैं और यशोधरा राजे सिंधिया विधायक।

मामला बीती रात शहर की कृष्णपुरम कॉलोनी क्षेंत्र में घटित हुआ जहां हाल ही में जनभागीदारी से उत्खनित कराए गए नलकूप से मनमाने ढंग़ से पानी भरने का दबाब डालकर एक धाकड़ परिवार ने आसपास रहने वाले अन्य लोगो के साथ अभद्रता करते हुए हमला बोल दिया। हालात यह बने कि हमलावर परिवार की महिलाओं ने भी छत पर खड़े होकर जमकर मौहल्लेवासियों पर पथराव किया। इस हमले में राजीनामा कराने पहुंचे भाजपा नेता व पार्षद पति गब्बर परिहार सहित दो अन्य युवक तथा कुछ महिलाएं पथराव से घायल हो गई।

कोतवाली पुलिस ने इस मामले में संजीदगी दिखाते हुए पीडि़त मौहल्लेवालों की शिकायत पर हमलावर परिवार के सदस्य घनश्याम व महेन्द्र धाकड़ के खिलाफ मारपीट व पथराव की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। घटना के बाद से क्षेंत्र में तनाव का माहौल निर्मित है।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!