आनंद ताम्रकार/बालाघाट। लोकायुक्त पुलिस ने सेन्ट्रल मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक (आरआरबी) की बिरसा शाखा के प्रबंधक रामप्रसाद झारिया को 5 हजार रूपये की रिश्वत लेते गिरफतार किया है।लोकायुक्त डीएसपी आरबी शर्मा ने बताया की बिरसा निवासी और महिला बाल विकास विभाग में वाहन चालक शिवेन्द्र मसकोले ने मकान बनाने के लिये 3 लाख रूपये का लोन बैंक से मांगा था।
शाखा प्रबंधक झारिया ने शिवेन्द्र से 10 प्रतिशत राशि देने की मांग रखी। शिवेन्द्र ने इनकार कर दिया इसके बाद 5 हजार रूपये में सौंदा तय किया गया। उधर शिवेन्द्र ने मामले की शिकायत जबलपुर लोकायुक्त पुलिस में की।
सोमवार को तय प्लान के तहत लोकायुक्त डीएसपी आरबी शर्मा ने निरीक्षक मनोज गुप्ता, आस्कर किनडे, आरक्षक जवाहर सिंह, सुरेन्द्र सिंह, जीत सिंह के साथ मिलकर शिवेन्द्र से रिश्वत लेते बैंक प्रबंधक झारिया को रंगे हाथो गिरफतार कर लिया। गिरफतारी की कागजी कार्यवाही पूरी होने के बाद आरोपी झारिया को जमानत पर रिहा कर दिया गया। आरबी शर्मा डीएसपी लोकायुक्त जबलपुर ने बताया की शिवेन्द्र की जागरूकता के कारण एक भ्रष्ट अधिकारी पर कार्यवाही करने में मदद मिली है। आरोपी प्रबंधक ने लोन पास करने के लिये रिश्वत की मांग की थी।
