भोपाल। मप्र में रिक्त पड़ी विधानसभा सीट गरोठ के लिए उपचुनाव की तारीख घोषित कर दी गई है। मतदान 27 जून को होगा जबकि मतगणना की तारीख 30 जून होगी। अधिसूचना 3 जून को लागू होगी।
चुनाव आयोग ने मंगलवार को 5 राज्यों में विधानसभा की कुल 6 सीटों पर 27 जून को उपचुनाव कराने की घोषणा की, जिनमें तमिलनाडु की राधाकृष्णन नगर सीट भी शामिल है, जहां से तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता के चुनाव लड़ने की संभावना है।
चुनाव आयोग ने जिन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में उपचुनाव कराने का ऐलान किया है, उनमें राधाकृष्णन नगर के अलावा चोकपोट (मेघालय), अरुविक्कारा (केरल), प्रतापगढ़ और सूरमा (त्रिपुरा) और गरोठ (मध्यप्रदेश) शामिल हैं।
उपचुनावों के लिए अधिसूचना 3 जून को जारी की जाएगी। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 10 जून होगी । मतगणना 30 जून को होगी।
