भोपाल। माशिमं द्वारा आयोजित 12वीं की परीक्षा में इस बार पेपर आउट होने के मामले सामने आए, हालांकि कोई पेपर रद्द नही किया गया, लेकिन वाट्सअप गवाह है कि पेपर शुरू होने से पहले पेपर लीक हुआ था। अब रिजल्ट भी लीक होने की खबर आ रही है। रिजल्ट खुद माशिमं के अधिकारियों ने लीक किया और टॉपर्स को विदफैमिली भोपाल बुला लिया।
मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल के अधिकारियों ने कार्यक्रम में शामिल करने के नाम पर 22 घंटे पहले सभी छह संकाय के टॉपर्स को भोपाल आने का आमंत्रण दे दिया। जिससे छात्र परीक्षा में सफलता को लेकर आश्वस्त हो गए थे। इन छात्रों को शनिवार शाम को ही बुलावा भेज दिया गया था और टॉपर्स अभिभावकों के साथ रात में ही भोपाल के लिए रवाना हो गए थे।
मंडल मुख्यालय स्थित विज्ञान भवन में रविवार शाम 4 बजे रिजल्ट घोषित करने के लिए कार्यक्रम प्रस्तावित था। सूत्र बताते हैं कि मंडल के अधिकारियों ने शनिवार दोपहर में ही टॉपर्स को इस कार्यक्रम में बुलाने का निर्णय लिया। शाम को जिला शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से सूचना टॉपर्स के अभिभावकों तक पहुंचाई गई। अभिभावकों ने रात में ही आनन-फानन में टॉपर्स विद्यार्थियों के साथ गाड़ियां पकड़ी और रविवार दोपहर तक भोपाल पहुंच गए। टॉपर्स के भोपाल आने के बाद अधिकारियों ने उन्हें कार्यक्रम में ही सम्मानित करने का निर्णय लिया और दोपहर में न्यू मार्केट से मेडल खरीदे गए। जिन्हें पहनाकर स्कूल शिक्षा मंत्री पारसचंद्र जैन ने टॉपर्स विद्यार्थियों का सम्मानित किया।
....
परीक्षार्थियों को बुलाया जरूर गया है, लेकिन उन्हें रिजल्ट नहीं बताया गया है। इसलिए रिजल्ट की गोपनीयता भंग होने का सवाल ही नहीं है।
एसके चौरसिया, प्रवक्ता, मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल