भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा कक्षा 10 वीं का रिजल्ट गुरुवार को दोपहर 2 बजे घोषित कर दिया गया। इस बार 49.79% बच्चे पास हुए। पिछली बार 47.74% रहा था। यानी इस बार 2 प्रतिशत का सुधार हुआ।
इस बार मंडल ने रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को मोबाइल एप की भी सुविधा उपलब्ध कराई है। छात्र को अपने स्मार्ट फोन पर उपलब्ध गुगल प्ले स्टोर पर जाकर एमपीबीएससी मोबाइल एप डाउनलोड कर नो योर रिजल्ट का चयन करना होगा इसके बाद छात्र को अपना रोल नंबर फीड कर सबमिट कर करना होगा। छात्र का रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा। एग्जाम में 11 लाख 45 हजार स्टूडेंट्स शामिल हुए थे।
