भोपाल। मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट(मैट) 2015 ऑफलाइन 3 मई और ऑनलाइन 9 मई को होने जा रहा है। इस टेस्ट के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 अप्रैल है, जबकि भरे हुए फॉर्म 21 अप्रैल तक जमा होंगे।
इस टेस्ट के माध्यम से स्टूडेंट्स को देश के लगभग 600 बी-स्कूल्स में एडमिशन मिलता है। आवेदन करने के लिए फीस 1200 रुपए निर्धारित है। कैंडीडेट्स को एडमिट कार्ड 25 अप्रैल से जारी कर दिए जाएंगे। लगभग 95 परसेंटाइल स्कोर करने वाले स्टूडेंट्स को टॉप इंस्टीट्यूट्स में दाखिले का मौका मिल पाता है।
अधिक जानकारी के लिए https://apps.aima.in/matmay15/ की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। यह टेस्ट 200 अंक और ढाई घंटे का होता है। टेस्ट सेंटर भोपाल, ग्वालियर, इंदौर और जबलपुर हैं।
