इंदौर। पिगडंबर स्थित लिबरल कॉलेज के विद्यार्थी बुधवार को शिकायत लेकर यूनिवर्सिटी पहुंचे। कुलपति प्रो. डीपी सिंह के पास पहुंचे विद्यार्थियों ने कहा कि कॉलेज तय फीस के अलावा दस हजार रुपए अतिरिक्त मांग रहा है। इसके साथ ही प्रैक्टिकल के लिए तीन हजार रुपए और परीक्षा फॉर्म का प्रिंट आउट देने के भी तीन सौ रुपए ले रहा है। नहीं तो फेल करने की धमकी दी जाती है।
शिकायत लीक हो जाती है
विद्यार्थियों ने कुलपति प्रो. सिंह से कहा कि पिछली बार भी हमने शिकायत की थी तो हमारे नाम कॉलेज संचालक के पास पहुंच गए थे। उसने हमसे कहा था कि वह उच्च शिक्षा विभाग के अतिरिक्त संचालक डॉ. नरेंद्र धाकड़ से लेकर कुलपति को भी पैसे देता है। इसलिए कोई कार्रवाई नहीं करेगा। शिकायत करने वालों को भी वह पास नहीं होने देगा।
कुलपति ने समझाया
कुलपति प्रो. सिंह ने समझाइश दी कि वे कॉलेज संचालक की बात पर भरोसा नहीं करें। कॉलेज की मनमानी पर सख्त कार्रवाई होगी। इसके बाद कुलपति ने अधिकारियों को बुलाकर कार्रवाई के निर्देश जारी किए। कुलपति प्रो. सिंह ने कहा कि छात्रों को परेशान करने वाले कॉलेजों को यूनिवर्सिटी नोटिस जारी कर जवाब मांग रही है। इसके बाद इन सभी कॉलेज की संबद्धता रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी। संबंधित कॉलेजों की सूची एनसीटीई और यूजीसी को भी भेजी जा रही है।
वहीं इस बारे में जब लिबरल कॉलेज के संचालक का पक्ष जानने के लिए फोन किया गया तो उन्होंने रिसीव नहीं किया।
कमिश्नर को लिखूंगा
पहले शिकायत आने पर मैंने कॉलेज संचालक को फोन कर अवैध वसूली बंद करने के निर्देश दिए थे। वह छात्रों को धमकाने के लिए अधिकारियों पर ही आरोप लगा रहा है। मामले में कार्रवाई के लिए कमिश्नर उच्चशिक्षा को भी लिखा जा रहा है।
डॉ. नरेंद्र धाकड़, अतिरिक्त संचालक