इंदौर। लोकायुक्त पुलिस ने बुधवार शाम तहसील कार्यालय में पदस्थ बाबू और नकल नवीस को 900 रुपए रिश्वत लेते पकड़ा। दोनों ने नकल निकालने के नाम पर एक हजार रुपए की मांग की थी। इसके बाद से वे दोनों लगातार रुपए की मांग कर रहे थे।
करीब 5.30 बजे लोकायुक्त टीम फरियादी नानूराम निवासी ग्राम सिवनी डबलचौकी के साथ कलेक्टोरेट पहुंची। उसने कुछ दिन पूर्व परिवार की जमीन की नकल निकालने के लिए आवेदन किया था। तब तहसील कार्यालय की ऑफिस कानूनगो राधा चारी और नकल नवीस मंजू दीक्षित ने नकल देने के लिए एक हजार रुपए मांगे थे।
उस दिन तो उसने केवल 100 रुपए ही दिए, लेकिन इसकी शिकायत उन्होंने लोकायुक्त पुलिस को कर दी। फरियादी ने लोकायुक्त पुलिस को रुपए की मांग करने वाली रिकॉर्डिंग भी सुनाई। बुधवार शाम लोकायुक्त पुलिस के साथ तहसील कार्यालय पहुंचे नानूराम ने मंजू को रुपए दिए।
इसके बाद उसने वे रुपए राधा चारी को दिए। तभी लोकायुक्त पुलिस ने रंगेहाथ पकड़ लिया। यह कार्रवाई डीएसपी जीडी शर्मा, डीएसपी दौलतसिंह, टीआई अनिल चौहान और टीआई सतीश पटेल ने कार्रवाई है।