भोपाल। नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी भोपाल सहित देश के 16 राष्ट्रीय विधि संस्थानों में संचालित अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम में एडमिशन के लिए होने वाली कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ गई है। छात्र अब 14 अप्रैल तक क्लेट के लिए आवेदन कर सकेंगे।
वर्ष 2015 के लिए क्लेट का आयोजन कर रही डॉ. राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी लखनऊ ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आवेदन की आखिरी तारीख 31 मार्च तक थी। सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट इलाहबाद के ही फैसले को मान्य कर राष्ट्रीय विधि संस्थानों में संचालित पांच वर्षीय लॉ के यूजी प्रोग्राम में एडमिशन के लिए अायु सीमा समाप्त कर दी है। अभी तक सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए आयु सीमा 20 वर्ष और आरक्षित वर्ग के छात्रों के लिए 22 वर्ष थी।
इससे पहले जब हाईकोर्ट इलाहबाद का आयु सीमा में छूट दिए जाने को लेकर फैसला आया था, तो डॉ. राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ने तय आयु सीमा से अधिक वाले छात्रों को 16 मार्च तक अावेदन का मौका दिया था। इसके बाद यह यूनिवर्सिटी ने इलाहबाद हाईकोर्ट के फैसले के विरोध में सुप्रीम कोर्ट चली गई थी।