इंदौर। मध्यप्रदेश के कुख्यात व्यापमं घोटाले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के शामिल होने का आरोप दोहराते हुए कांग्रेस महासचिव और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने गुरूवार को कहा कि कांग्रेस ने इस घोटाले के मामले को उठाकर शिवराज को पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी की ‘शरण’ में जाने को मजबूर कर दिया है।
दिग्विजय ने इंदौर कहा, ‘शिवराज ने व्यापमं घोटाले के सिलसिले में अपने खिलाफ लगाए गए आरोपों को लेकर सोनिया से मुलाकात की इच्छा हाल ही में जाहिर की है। हम खुश हैं कि हमने (व्यापमं घोटाले का मामला उठाकर) उन (शिवराज) को सोनिया की शरण में जाने को मजबूर कर दिया है, जो कभी कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ खुद अनर्गल आरोप लगाते थे।
राज्यसभा सांसद ने कहा, शिवराज को इस बात के लिए तैयार रहना चाहिए कि सोनिया ने मुलाकात के दौरान अगर व्यापमं घोटाले की जांच सीबीआई को सौंपने की मांग कर दी, तो मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री का रूख क्या होगा। दिग्विजय ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि वह व्यापमं घोटाले में कांग्रेस नेताओं के पेश सबूतों को ‘फर्जी’ बताकर यह गलत प्रचार कर रही है कि इस मामले में शिवराज को ‘क्लीन चिट’ मिल गई है।