रतीराम श्रीवास/टीकमगढ। जिले की जनपद पंचायत बल्देवगढ मे आकिंक के पद पर पदस्थ कर्मचारी को बीते रोज कर्मचारी के निवास पर लोकायुक्त की टीम ने दो हजार रूपये की रिश्वत लेते हुये गिरफ्तार कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत बल्देवगढ मे आकिंक के पद पर पदस्थ गौरीशंकर सोनी अपने ही विभाग के कर्मचारी एडीओ वीरेन्द्र दुबे से वेतन आदि निकालने के एवज मे पाच हजार रूपये की रिश्वत की माॅग कर रहे थे। एडीओ वीरेन्द्र दुवे का पिछले करीब 6 माह पहले छतरपुर जिला के बडामलहरा बिकासखण्ड के लिये स्थान्तरण हो गया था। उनकी वेतन आदि निकालने के नाम पर पाॅच हजार रूपये की रिश्वत की माग कर रहा था। जिसकी शिकायत श्रीदुवे ने लोकायुक्त टीम सागर से की लोकायुक्त टीम ने मामले की जाॅच कर सुनियोजित तरीके से पीडित एडीओ के साथ गौरी सोनी के ग्रह निवास खरगापुर पहुचकर जैसे ही श्री दुवे के हाथ से गौरीशंकर सोनी ने दो हजार रूपये लिये उसी समय रंगे हाथो गिरफ्तार कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी।