झोलाछाप डाॅक्टर पर मेडीकुलेशन के तहत कार्रवाई

रतीराम श्रीवास/टीकमगढ। जिला सीएमओ एके तिवारी के द्वारा जिला मे ऐसे झोलाछाप डाॅक्टर के खिलाफ धरपकड अभियान चलाया जा रहा हैं जो अवैध रूप से अपना क्लीनिक खोलकर भोली भाली जनता के जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं। झोलाछाप डाॅक्टरो के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा हे ऐसे ही एक झोलाछाप डाॅक्टर पर छापामार कार्रवाई कर पुलिस थाने मे मेडीकुलेशन के तहत मामला दर्ज कराया गया है।

घटना के संबंध मे खरगापुर थाना प्रभारी ने बताया कि जिला सीएमओ एके तिवारी ने थाना आकर सूचना दर्ज कराते हुये बताया है कि खरगापुर नगर मे काफी लंबे समय से झोलाछाप डाॅक्टर रामचरन कुम्हार अपना क्लीनिक खोलकर लोगो की जिन्दगी से खिलबाड कर रहा था आज उसके क्लीनिक पर छापा मारा गया जहा पर अंग्रेजी दवाई पायी गयी। लायसेंस मागने पर कोई दस्ताबेज नही मिले झोलाछाप डाॅक्टर की क्लीनिक को सील कर दिया है। पुलिस ने बताया कि सीएमओ श्री तिवारी की सूचना पर आरोपी झोलाछाप डाक्टर रामचरन कुम्हार के खिलाफ उपकन्याग्रह 11973.धारा 3 मध्यप्रदेश मेडीकुलेशन 1978. धारा 24. के तहत मामला दर्ज कर कार्यबाही प्रारंभ कर दी है।

इन्दौर महानगर मे ले जाकर किया बलात्कार
टीकमगढ थाना जतरा क्षेत्र मे बीते दिवस एक 20 वर्षीय युवती को जबरजस्ती भगा ले जाकर इन्दौर महानगर मे बंधक बनाकर करता रहा बलात्कार पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलास षुरू कर दी।
घटना के संबंध मे जतरार थाना प्रभारी ने बताया हे की ग्राम नुना हाल बैरवारा निबासी पुस्सू पुत्र जगन्नाथ अहिरवार दिनाॅक 25 अप्रैल को षाम 5 बजे के लगभग गाॅव की काल्पनिक युवती 20 बर्शीय पुत्री पुश्पेन्द्र अहिरवार को जबरजस्ती घर से भगाकर ले गया था जब घर मे कोई मौजूद नही था भगा ले जाकर इन्दौर महानगर ले गया जहा पर बंधक बनाकर बलात्कार करता रहा मौका पाकर युवती इन्दौर से भागकर घर आई पुलिस ने बताया हे की युवती की सूचना पर आरोपी पुस्सू अहिरवार के खिलाफ धारा 366.का 376.506 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलास षुरू कर दी

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!