सावधान! एक बड़ा भूकंप अभी बाकी है

नयी दिल्ली। शनिवार को नेपाल में आए विनाशकारी भूकंप के बाद लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। मरने वालों की तादात बढ़ती जा रही हैं तो वहीं बार-बार आ रहे झटकों ने लोगों के मन में डर पैदा कर दिया है। लोग घरों में जाने से डर रहे हैं।  

वहीं इन सब के बीच वैज्ञानिकों द्वारा जारी की गई नई जानकारी ने लोगों के मन में दहशत पैदा कर दी है। वैज्ञानिकों का मानना है कि आने वाले वक्त में यहां और भी विनाशकारी भूकंप आ सकते हैं। वैज्ञानिकों के मुताबिक साइसमेक डेटा ऐनालिसिस से इस बात की जानकारी मिली है कि इस वक्त दुनिया तीव्र साइसमेक गतिविधियों के 15 साल के पीरियड के बीच में है और यह मामला 2018-20 तक खिंच सकता है। ऐसे में इस बीच बड़े भूंकप की आशंका बनती है।

अगर भूकंप आती है तो उसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 9 तक जा सकती है। वहीं सेंट्रल हिमालय रेंज में फिलहाल टेक्टॉनिक दबाव ज्यादा है और ज्यादातर वैज्ञानिक पहले ही इसे अगले बड़े भूकंप वाले इलाके के तौर पर चिन्हित कर चुके हैं। जानकारों के मुताबिक भूकंप की भविष्यवाणी करने का कोई तरीका नहीं है। ऐसे में पिछले 150 साल के साइसमेक डेटा पर गौर करें तो वो इस इलाके में बड़े भूकंप की आशंका की तरफ इशारा करते हैं। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!