आदरणीय संपादक मोहदय,
bhopalsamachar.com में पढ़ाकि भिंड के प्रदीप जी के द्वारा सरकार से आथिति शिक्षकों को कुछ भी न देने का अनुरोध किया हैं। सर्वप्रथम तो मे यह बताऊंगा की प्रदीप जी आज ऐसे तबके का विरोध कर रहे हैं। जो आज मध्यप्रदेश की सम्पूर्ण शिक्षा ब्यवस्था को संभाल कर 100% परिणाम दे रहे हे। मुझे आपकी भाषा से प्रतीत होता हैं की आप जरुर सरकार के दलाल हैं। क्योकि आप योग्यता के आधार पर चयनित व्यक्तियों का विरोध कर रहे है। उनका नही जो व्यापम मे लाखों रुपया देकर फर्जी तरीके से संविदा बने है। आप को उन गुरुजियो की याद नही आई जो 5.5 बार परीक्षा देकर भी उतीर्ण नही हो सके और सरकार ने 7139 उनुतीर्ण गुरुजियो जो बिना ded और bed के संविदा बना दिया।
आपका पत्र पूर्ण रूप से दोषपूर्ण और अमानवीय। मित्र विरोध उठाना है तो उनका करो जिन लोगो ने व्यापम घोटाला कर माँ सरस्वती (शिक्षा) का व्यापार कर शिक्षा जगत को शर्मसार किया हो।
आपका
जगदीश शास्त्री
प्रदेश अध्यक्ष आथिति शिक्षक संघ मध्यप्रदेश
8878303288
इस संदर्भ में प्रकाशित पत्रों को पढ़ने के लिए कृपया नीचे दिए गए शीर्षकों पर क्लिक करें