भोपाल। बीएड कॉलेजों की फीस दोबारा तय की जाएगी। अब यह फीस दो साल के पाठ्यक्रम के मुताबिक होगी। नेशनल काउंसिल टीचर एजुकेशन (एनसीटीई) के नए नियम के बाद यह स्थिति बनी है।
शिक्षण सत्र 2015-16 से एनसीटीई ने बीएड पाठ्यक्रम को दो साल का कर दिया है। इससे अगले शिक्षण सत्र में जो एडमिशन होंगे, उनसे कॉलेज दो साल की फीस लेंगे। इससे पहले बीएड कॉलेजों के लिए एक साल की फीस तय की गई थी। अब उसी फीस को दो साल कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि फीस कमेटी ने पिछले शिक्षण सत्र में पहली बार बीएड कॉलेजों की फीस तीन साल के लिए तय हुई थी। इसमें सभी कॉलेजों की फीस उनके द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के मुताबिक तय की गई थी।
सुनवाई 27-28 को
फीस तय किए जाने को लेकर फीस कमेटी में 27 और 28 अपै्रल को सुनवाई होगी। यह सुनवाई उन कॉलेजों की हो रही है, जो पिछले शिक्षण सत्र में कमेटी के पास नहीं आए थे। इससे इनकी फीस मिनीमम तय की गई थी। अब सुनवाई के दौरान इनकी फीस नए सिरे से तय होगी। इनकी फीस दो साल के मुताबिक ही तय होगी। इसी के आधार पर बीएड के सभी कॉलेजों की फीस तय कर दी जाएगी।