राजधानी पहुंचा बिजली अनुकंपा संघर्ष, अंतिम रैली कल

भोपाल। मध्यप्रदेश बिजली अनुकंपा संघर्ष दल जबलपुर द्वारा जबलपुर शक्ति भवन से भोपाल मुख्यमंत्री निवास तक विद्युत मंडल मेँ बिना शर्त के अनुकंपा नियुक्ति के लिए 340 किलोमीटर की पैदल पदयात्रा का आज 20 वा दिन है ओर आज आश्रित 332 किलोमीटर पैदल पदयात्रा कर मंडीदीप से होते आज 13 अप्रेल को हबीबगंज भोपाल बस स्टैंड के रेन बसेरा पहुंची, ओर कल 14 अप्रेल 2015 को सुबह 10 बजे हबीबगंज भोपाल के बस स्टैंड रेन बसेरा से मुख्यमंत्री निवास तक रेली निकाली जाएगी सभी विद्युत अनुकंपा आश्रित रैली मेँ जरुर आए ये हमारे हक की लडाई है।

बिजली अनुकंपा संघर्ष दल के पैदल मार्च का २० वा दिन है। लगभग दो साल (760 दिनो) से धरने पर बैठे आंदोलनकारी अब जबलपुर शक्ति भवन से भोपाल मुख्यमंत्री निवास की ओर पैदल ही कूच कर गए हैं वहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से मिलकर वे अनुकंपा नियुक्ति देने की मांग करेंगे पैदल मार्च करते हुए सेकडो की तादाद में अनुकंपा आश्रित लोग व महिलाएँ बच्चे आज १३ अप्रेल को मंडीदीप से निकलकर हबीबगंज भोपाल बस स्टैंड के रेन बसेरा पहुंची,ओर कल १४ अप्रेल २०१५ को सुबह 10 बजे हबीबगंज भोपाल के बस स्टैंड रेन बसेरा से  मुख्यमंत्री निवास तक रेली निकाली जाएगी  आज सोमवार  को आंदोलनकारियों का पैदल मार्च निकला जो दोपहर ११ बजे नारेबाजी करते हुए  भोपाल की ओर रवाना हुए इनकी मांग है कि बिजली कंपनी में सरकार द्वारा अनुकंपा नियुक्ति बंद कर दी गई है विद्युत सेवा के दौरान मृत आश्रितों के परिजनों को सरकार द्वारा नियुक्ति देनी चाहिए जबलपुर शक्ति भवन के वेरियल पर १३ मार्च २०१३ से धरना पर बैठे आश्रित अनुकंपा आश्रित संघर्ष दल के बैनर तले ७६० दिनो से लगातार  आंदोलन कर रहे थे इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में लोग शामिल थे रैली मेँ शामिल होने की अपील अशगर खान (सयोजक) सचिन कुमार नामदेव, विकी गुर्जर, कीर्ति सैनी, राधा ठाकुर, मधु श्रीवास, नरेंद्र गोर, दुर्गेश ठाकुर, जुगल कुमार विश्वकर्मा, जय कुमार यादव, हेमराज यादव, सचिन दुबे, राजकुमार ,बबलू दुबे, विकी प्रजापति, संदीप पांडे रत्नेश खटीक आदि ने की हे |

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!