मुरैना। मुरैना में बीजेपी विधायक रुस्तम सिंह पर मारपीट और जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज हुआ है। जिला पंचायत की स्थायी समीतियों के निर्वाचन के दौरान रुस्तम सिंह के बेटे राकेश सिंह ने जिला पंचायत अध्यक्ष गीता इन्दर सिंह पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी।
जिसका जिला पंचायत के सदस्य हमीर सिंह पटैल ने विरोध किया। आरोप है कि इसके बाद राकेश सिंह ने हंगामा करना शुरू कर दिया। अपने समर्थकों के साथ अध्यक्ष के पति के साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के दौरान जमकर कुर्सी टेबल फेंके गए। दोनों गुटो के कई लोग घायल हुए। दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
ऐसा ही कुछ नजारा दो दिन पहले उज्जैन में भी देखने को मिला था। जहां जिला पंचायत समितियों के चुनाव के दौरान बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए थे। हंगामे के दौरान शहर कांग्रेस अध्यक्ष अनंतनारायण मीणा ने नागदा से बीजेपी विधायक दिलीप शेखावत की गर्दन तक पकड़ ली थी। इसके बाद दोनों पार्टियों के समर्थकों के बीच जमकर झड़प हुई थी। झड़प में मीणा और उनके भाई मारपीट के शिकार हुए थे। आरोप लगे कि शेखावत समर्थकों ने उनके साथ बदसलूकी की ।
मारपीट की इस घटना के विरोध में आज कांग्रेस ने उज्जैन बंद की अपील की थी जिसका खासा असर दिखाई दिया। शहर के ज्यादातर बाजार बंद रहे और सड़कों पर आम लोगों की आवाजाही भी काफी कम दिखाई दी।
