रायपुर। घरेलू गैस पर सब्सिडी छोड़ने के लिए भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में जो प्रस्ताव आया, उसे छत्तीसगढ़ में भी लागू किया जाएगा। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि 20 अप्रैल को होने वाली पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में गैस सब्सिडी के मुद्दे पर पार्टी पदाधिकारियों से चर्चा की जाएगी। जो भी सक्षम व्यक्ति हैं, उनसे गैस सब्सिडी छोड़ने की अपील की जाएगी।
इस बीच, शुक्रवार को भाजपा नेता अंजय शुक्ला ने मुख्यमंत्री के सामने गैस सब्सिडी नहीं लेने का फॉर्म जमा किया। भाजपा के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय नेतृत्व की मंशा है कि जो भी सक्षम पदाधिकारी हैं, उनको गैस सब्सिडी नहीं लेना चाहिए। इसके बाद से छत्तीसगढ़ में कई सांसदों और विधायकों ने गैस सब्सिडी से इनकार कर दिया। अब पार्टी इसे जन-जन तक पहुंचाने की कोशिश में है।
