फर्जी डॉक्टर ने कर डाला आॅपरेशन

मुंबई। एफडीए की शिकायत के बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा मुनीर खान अकेला फर्जी डॉक्टर नहीं है, बल्कि मुंबई के कई इलाकों में ऐसे फर्जी डॉक्टर हैं जो मरीजों को इलाज दे रहे हैं। ताजा मामला सामने आया है 49 वर्षीय विनोद कुमार राणावत का, जो पिछले 5 महीनों से एक फर्जी डॉक्टर द्वारा ऑपरेशन किए जाने का खामियाजा भुगत रहे हैं।

डॉक्टर के पास चेकअप कराने पहुंचे विनोद राणावत का इस डॉक्टर ने न केवल बिना पूछे ऑपरेशन कर दिया, बल्कि लाखों की मांग भी कर डाली। इस डॉक्टर के बारे में जब आरटीआई से जानकारी निकाली गई, तो पता चला कि यह माहिम के एक प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टर का रजिस्ट्रेशन नंबर इस्तेमाल कर रहा है। इस मामले की काला चौकी पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज कराने वाले राणावत के अनुसार, वह पिछले चार महीने से न्याय की तलाश में घूम रहे हैं, लेकिन पुलिस से लेकर प्रशासन तक किसी ने भी अभी तक इस मुद्दे पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।

लगाया इंजेक्शन और कर दिया ऑपरेशन
घोडपदेव के रहने वाले 49 वर्षीय विनोद कुमार राणावत पिछले कई सालों से पाइल्स की बीमारी से जूझ रहे हैं। राणावत ने बताया कि 6 साल पहले उन्होंने एक डॉक्टर से पाइल्स का ऑपरेशन कराया था, लेकिन पिछले साल नवंबर में उन्हें फिर तकलीफ होने लगी। जिस डॉक्टर ने उनका पहले ऑपरेशन किया था वह शहर से बाहर था, इसलिए वह एक नए डॉक्टर को दिखाने चले गए। उन्होंने परेल स्थित गोपाल राव पाइल्स क्लिनिक पर बैठने वाले डॉ़ एस.एम. कोटा को दिखाया।

राणावत ने बताया, इस डॉक्टर ने मुझे अंदर बुलाया और थोड़ी पूछताछ के बाद कुछ सुई जैसा चुभाया और मुझे अंदर आराम करने को कहकर क्लिनिक में ही लिटा दिया। रात लगभग 10 बजे इस डॉक्टर ने मेरा ऑपरेशन कर दिया और 1 लाख रुपये मांगे। विनोद बताते हैं कि ऑपरेशन से पहले उनका कोई टेस्ट नहीं किया गया और बाद में उन्हें बिना पैसे दिए वहां से जाने भी नहीं दिया। सुबह किसी तरह उन्होंने उक्त डॉक्टर को 25,000 रुपये दिए तब जाकर उसने जाने दिया।

विनोद राणावत आगे बताते हैं, मैंने मेडिक्लेम के लिए जब बिल मांगा तो डॉक्टर ने बिल देने से इनकार कर दिया जिसके बाद मुझे शक हुआ। मैंने महाराष्ट्र मेंडिकल काउंसिल (एमएमसी) से आरटीआई के माध्यम से इस डॉक्टर की जानकारी निकाली, तो पता चला कि यह डॉक्टर एस.एम. कोटा जिस रजिस्ट्रेशन नंबर का इस्तेमाल कर रहा है वह माहिम के एक डॉक्टर का है, जबकि दूसरा डॉक्टर एस. बाबजी का रजिस्ट्रेशन 2012 में ही समाप्त हो गया है। गौरतलब है कि 25 फरवरी को एमएमसी में की शिकायत के बाद एमएमसी ने इस डॉक्टर को नोटिस जारी किया है।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!