इंदौर। लोकायुक्त पुलिस ने महू तहसील के एक पटवारी को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा। पटवारी जमीन की नपती शिकायतकर्ता के पक्ष में करने के एवज में तीन लाख रुपए मांग रहा था।
लोकायुक्त पुलिस के अनुसार पकड़े गए पटवारी का नाम कमल बीसी है। शिकायतकर्ता भगवान पटेल का जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। मामला न्यायालय में लंबित है। उसने गुरुवार को लोकायुक्त पुलिस से शिकायत की थी कि जमीन की नपती उसके पक्ष में करने के एवज में पटवारी बीसी दो लाख रुपए मांग रहा है।
लोकायुक्त पुलिस डीएसपी परिवार के मुताबिक शुक्रवार को पटेल ने बीसी को बतौर रिश्वत एक लाख रुपए दिए। शर्ट की जेब में रकम रखते ही लोकायुक्त पुलिस ने बीसी को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने उसकी शर्ट भी उतरवा ली। रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार बीसी को महू के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ने तत्काल निलंबित कर दिया।
