भोपाल। शासकीय विद्यालयों के शिक्षकों का युक्ति-युक्तकरण आगामी 15 मई तक कर लिया जायेगा। यह जानकारी स्कूल शिक्षा मंत्री श्री पारस जैन ने आज विभागीय गतिविधियों की समीक्षा बैठक में दी। बैठक में अपर मुख्य सचिव स्कूल शिक्षा श्री एस.आर. मोहंती, आयुक्त राज्य शिक्षा केन्द्र श्रीमती रश्मि अरुण शमी, आयुक्त लोक शिक्षण श्री डी.डी. अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
श्री पारस जैन ने कहा कि युक्ति-युक्तकरण में शिक्षकों की कमी वाले स्कूलों का विशेष ध्यान रखा जायेगा। उन्होंने बताया युक्ति-युक्तकरण के बाद अध्यापक संवर्ग के संविलियन की कार्यवाही प्रारंभ होगी। बैठक में उन्होंने परीक्षाओं के संचालन और मूल्यांकन संबंधी कार्यवाही की सतत मॉनीटरिंग के निर्देश दिये।
श्री जैन ने बताया कि उज्जैन के जीवाजीगंज उ.मा.वि. की रिक्त भूमि का हस्तांतरण धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग को किया जायेगा। उ.मा.वि. को बेगमपुरा की रिक्त भूमि में शिफ्ट किया जायेगा। जीवाजीगंज उ.मा.वि. की भूमि पर धर्मशाला का निर्माण महाकाल समिति करेगी।