रावतपुरा कॉलेज में डीएड छात्रों से धोखाधड़ी, पुलिस तक पहुंचा मामला

भिंड से महेश मिश्रा। लहार इलाके के रावतपुरा मे रावतपुर सरकार आफ कालेज मे छात्रों से डीएड करवाने के नाम पर पहले तो 32 हजार रूपये फीस तय की गई औऱ उसके बाद जब आज डीएड की परीक्षा होने वाली थी तो कालेज प्रबंधन ने परीक्षा में शामिल होने के लिये 60 हजार से अस्सी हजार रूपये की मांग की। जिन छात्रों ने फीस जमा की उनको तो प्रवेश पत्र इश्यू कर परीक्षा मे बैठने दिया गया जिनके पास फीस नही थी उनको परीक्षा केन्द्र से भगा दिया गया। पीडित छात्रो ने रावतपुरा थाने में अपने साथ हुयी ठगी का आबेदन दिया है।

रावतपुरा कालेज में मध्यप्रेदेश के अलावा अन्य प्रान्त के छात्र भी डीएड कर नौकरी का सपना संजो कर आये थे लेकिन कालेज प्रबंधन की लूट योजना के चलते यह छात्र परीक्षा से वंचित हो गये। छात्रो से एडमिशन के वक्त तो बत्तीस हजार रूपये फीस लेने का वादा किया गया जोकि छात्रों द्बारा डिमांड ड्राफ्ट के जरिये जमा करवा दिया गया लेकिन अब कालेज प्रबंधन अस्सी हजार रूपये की मागं कर रहा है। जो छात्र देने में सक्षम नही है उनको परीक्षा हाल से भगा दिया गया।

यह मामला तब खडा हुआ जब एडमिशन के वक्त यहां के प्रिंसिपल भूपेन्द्र सिहं को कालेज से निकाल दिया औऱ नये प्रिंसीपल अब मनमानी फीस मांग रहे है। जब इस संम्बध मे कालेज प्रशासन से बात करनी चाही तो कोई भी कर्मचारी कैमरे के सामने बोलने को तैयार नही हुआ।

rawatpura sarkar college

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!