सिवनी मालवा। होशंगाबाद जिले की सिवनी मालवा तहसील में अतिक्रमण हटाने के विरोध में व्यापारियों ने बाजार बंद रख ओर अनिश्चित काल के लिए बाजार बंद की बात कही।
सिवनी मालवा बाजार क्षैत्र में अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन ने पिछले पखवाडे निशान लगाकर अतिक्रमण हटाने के लिए दुकानदारों को कहा गया था और मंगलबार को नगर पालिका का राजस्व अमला कंदेली नदी पर वनी दुकानों को जेसीबी मशाीन से पहुॅचा और दुकानदारों के टीन के शेड तोडना प्रारम्भ कर दिया। दुकानदारो के द्वारा बार बार निवेदन किया ओर तोडने का मना किया परन्तु कर्मचारी नही माने ओर तौड़फोड कार्य जारी रहा परन्तु तावड तौड अतिक्रमण हटाने का विरोध करते हुए ब्यापारियों के द्वारा विरोध किया गया और आनान फानन में बाजार बंद हो गया. घटनाक्रम के दौरान बाजार में तीन पार्षद मौजूद रहे जिन्होंने अतिक्रमण हटाने का विरोध किया और ब्यापारियो को सहयोग प्रदान करने की बात कही।
भीड ने नगर पालिका कार्यालय में घुसकर तोड फोड की जिससे बचने के लिए नगर पालिका कर्मचारियों के द्वारा कार्यालय की शटर बंद कर दी।
बाजार में व्यापारियों का प्रदर्शन जारी रहा और कुछ समय पश्चात अनुविभागीय अधिकारी प्रकाश सिंह चौहान थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ मौके पर पहुॅचे ओर समझाईश दी परन्तु व्यापारी नही माने और अपनी वात पर अडे रहे। व्यापारियों का कहना था कि नगर पालिका के द्वारा बार बार परेशान किया जा रहा है। अतिक्रमण अमला बिना सूचना के आया और जेसीवी मशाीन लगाकर तोडफोड कर दी जिससे हमारा बहुत नुकसान हों गया।
पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजेन्द्र जैन
सम्पूर्ण घटनाक्रम के बारे में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजेन्द्र जैन ने विरोध करते हुए कहा कि इस प्रकार जेसीवी से अतिक्रमण हटाना बहुत गलत है। नगर पालिका को पहले व्यापारियों के साथ बैठकर वात करना चाहिए था. इस प्रकार की कार्यवाही सन्तोषप्रद नही है नगर पालिका को पहले दुकानदारों को नोटिस देना था फिर कार्यवाही करना था।