उज्जैन। जिला पंचायत की स्थायी समितियों के चुनाव में बुधवार को यहां भाजपाई और कांग्रेसियों में जमकर विवाद हुआ। शहर कांग्रेस अध्यक्ष अनंतनारायण मीणा ने नागदा-खाचरौद विधायक दिलीपसिंह शेखावत से हाथापाई की। इसके बाद विधायक समर्थकों ने मीणा को पीट दिया। इस बीच जिला पंचायत अध्यक्ष महेश परमार बेहोश हो गए। बाहर बड़ी संख्या में जमा दोनों दलों के समर्थकों को पुलिस ने लाठी भांजकर खदेड़ा।
विवाद की शुरुआत कृषि समिति के चुनाव के दौरान एक वोट निरस्त करने को लेकर हुई। अध्यक्ष परमार और उपाध्यक्ष भरत पोरवाल ने आपत्ति ली। साथ ही कहा, भाजपा विधायकों को कक्ष से बाहर निकालें। बहस उग्र हो गई और पीठासीन अधिकारी से अपशब्दों तक का प्रयोग किया गया।
गहमागहमी के बीच शहर कांग्रेस अध्यक्ष और विधायक शेखावत भिड़ गए। मीणा ने शेखावत से हाथापाई कर दी। गाली-गलौज के साथ ही दोनों ने एक-दूसरे को देख लेने की धमकी दी। इसके बाद जैसे ही मीणा बाहर निकले, विधायक समर्थकों ने उनसे मारपीट कर दी। यहां से विवाद और उग्र हो गया। परमार कक्ष में बेहोश हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में वोटिंग के लिए स्ट्रेचर पर लाया गया।