अतिथि शिक्षकों ने किया स्कूली कार्यों का बहिष्कार

घुघरी। अतिथि शिक्षक संघ द्वारा मूल्याकंन एवं स्कूल सम्बंधी कार्य बहिष्कार का आज तीसरा दिन। भोपाल में प्रदेशव्यापी धरना प्रदर्शन का आज 14 दिन हो चुके हैं लेकिन अभी तक प्रशासन चुप्पी साधे बैठे हुए है।अतिथि शिक्षकों के द्वारा बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखकर शांति पूर्वक धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। जिससे प्रशासन आॅंख मे पट्टी बाॅंधें बैठी है।

जरा सोचिये......! यदि यही आंदोलन उग्र रूप में हो तो क्या होगा? यदि सारे अतिथि कार्य करना बंद कर दें तो क्या होगा? क्या प्रशासन तुरन्त शिक्षकों की तुरन्त नियुक्ति करेगी? क्या सही समय में सारे काम सम्पन्न हो पायेंगे? शिक्षकों के कमी के चलते, शिक्षा सुधार मे अतिथि शिक्षक दायें हाॅंथ की तरह भूमिका निभा रहें लेकिन अतिथि शिक्षकों की ओर प्रशासन का ध्यान ही नही है। घुघरी ब्लाॅक में ऐसे कई स्कूल हैं जो अतिथि शिक्षकों के भरोसे चल रहें हैं ओर ऐसे कई स्कूल हें जिसमे केवल एक शासकीय शिक्षक है वाकी अतिथि शिक्षक हैैं। 

सारे षिक्षा विभाग को पता है कि षिक्षकों की भारी संख्या में कमी है। हर सत्र नये कई स्कूल खोले जाते है, फिर षिक्षकों के कमी के चलते षिक्षा में सुधार केसे हो सकता है। कमी के चलते, षिक्षण सत्र सुरू होते ही अगस्त के महिने से विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्तियाॅं काम सुरू हो जाती हैं जो अप्रेल के महिने में भी खत्म नही हीेती, फिर षिक्षक पढ़ाई कराये या छात्रवृत्ति जेसे अन्य कार्य करे। प्रषासन यदि शिक्षा मे सुधार चाहती है तो षिक्षकों की कमी को पूरा करे।अपने भविष्य की चिंता छोड़ कर बच्चों के अच्छे भविष्य के लिए कई वर्ष से कार्य कर रहे, अतिथि षिक्षक के भविष्य के लिए जल्द से जल्द कदम उठाये ओर शीघ्र नियमित करें।अतिथि षिक्षक संघ की बैठक दिनांक 12/04/2015 दिन रविवार को मण्डला में रखा गया है।

जिसमें अतिथि षिक्षक संघ के पदाधिकारी विषेष रूप से उपस्थित होवें।एवं दिनांक 14/04/2015 दिन मंगलवार को घुघरी ब्लाॅक में 11 बजे से शा.उ.मा.वि.घुघरी मे बैठक रखा गया है जिसमें सभी अतिथि षिक्षक अनिवार्य रूप से उपस्थित होवें।


अतिथि शिक्षक संघ घुघरी
जिला मंडला

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!