ममता ने मोदी को कहा बिना दिमाग वाला प्रधानमंत्री

कोलकाता। भूमि अधिग्रहण विधेयक के खिलाफ आंदोलन पर उतरी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है और उनकी सूझबूझ पर सवाल उठाए हैं.

साथ ही उन्होंने मोदी सरकार पर धार्मिक आधार पर लोगों को बांटने, झूठ बोलने और विपक्ष की आवाज को दबाने का आरोप लगाया.

विवादास्पद भूमि अध्यादेश के खिलाफ कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस की एक रैली का आयोजन किया गया था. विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेते हुए तृणमूल प्रमुख ने कहा कि सुशासन प्रदान करने की बजाए केंद्र ‘साम्प्रदायिक हिंसा को हवा दे रहा है.

रैली के दौरान अपने भाषण में ममता ने रेडियो पर प्रधानमंत्री के संबोधन ‘मन की बात’ पर चुटकी लेते हुए कहा कि कोई नहीं जानता कि वह किसके मन की बात कर रहे हैं.

बांग्ला में अपने संबोधन में ममता ने कहा, ‘‘हर समय वे लेक्चर देते रहते हैं. मन की बात पता नहीं है किसकी बात है. दूरदर्शन अब बन गया है बीजेपी दर्शन. दिमाग ही नहीं है तो चलेगा कैसे.

भूमि अध्यादेश पर अपने विरोध का जिक्र करते हुए ममता ने कहा, ‘‘हम भूमि अध्यादेश के खिलाफ हैं. हमने अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है और हम अपने रूख पर कायम रहेंगे और किसी तरह का जबरन भूमि अधिग्रहण नहीं होना चाहिए.’’

भाजपा सरकार के कामकाज पर उन्होंने कहा, ‘‘एक वर्ष के बाद अगर आप इनकी उपलब्धि पर गौर करें तो यह शून्य है. वे केवल सेल्फी खींचने में लगे हैं, साम्प्रदायिक हिंसा भड़का रहे हैं और लोगों को धार्मिक आधार पर बांट रहे हैं. वे केवल झूठ बोल रहे हैं.’’

पार्टी के खाते के बारे में टीएमसी को सीबीआई के नोटिस के संबंध में ममता बनर्जी ने कहा, ‘‘जो चोर हैं, वे खाते के बारे में पूछ रहे हैं.’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर आपको मेरी पार्टी के खाते की जानकारी चाहिए तो आप आयकर विभाग के पास जाएं. इसकी बजाए आप मुझे नोटिस भेज रहे हैं. नोटिस जमा होंगी और हम इसे आपको वापस लौटा देंगे. आप सत्ता में आए और मुझे नोटिस भेज रहे हैं. कल आप सत्ता में नहीं रहेंगे और लोग आपको नोटिस भेजेंगे.’’

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैं जबरन भूमि अधिग्रहण के खिलाफ सौ बार बोलूंगी. अगर आप समझते हैं कि नोटिस भेजने से आप मेरा मुंह बंद कर देंगे, तब आप गलत हैं.’’

मोदी सरकार पर आलोचना करने वालों की आवाज बंद करने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए ममता ने कहा, ‘‘कांग्रेस ने आपातकाल लगाया था. अब यह आपातकाल से भी अधिक है. पत्रकारों के लिए दरवाजे बंद कर दिये गए हैं. उन्होंने सब कुछ बंद कर दिया है.’’

ममता ने कहा, ‘‘अगर कोई आवाज उठाता है (मोदी सरकार के खिलाफ) तब उसकी आवाज दबा दी जाती है. उन्हें या तो सीबीआई या ईडी या एनआईए या बीएसएफ से डराया जाता है.’’

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!