अपवित्र रिश्तों का अंत हमेशा दर्दनाक ही होता है परंतु इतना खौफनाक भी हो सकता है, यह कोई नहीं जानता। पढ़ेंगे तो रूह कांप उठेगी। इस दरिंदे पति ने अपनी पत्नि के 8 टुकड़े कर डाले। इसलिए क्योंकि वो किसी और से संबंध रखती थी और मना करने पर भी छुप छुपकर मिला करती थी।
पढ़िए अनूपपुर से पत्रकार श्री राजेश शुक्ला की यह रिपोर्ट
अनूपपुर। फिर एक बार मानवता को तार तार कर देने वाला हृदय विदारक मामला। जिले के अदिवासी अंचल राजेन्द्रग्राम के बेलडोगरी गांव में हुआ है। दरिंदे पति ने चरित्र संदेह पर अपनी 30 वर्षीय पत्नी को आठ टुकडों मे काट कर मौत के घाट उतार दिया।
पहले तो इस जालिम ने पत्नी का गला घोटा और सबूत मिटाने जब पत्नी की लाश उठाई तो वह भारी थी जिसे कुल्हाडी से काटकर आठ टुकडे किेये और बोरी मे भरकर विचारपुर गांव के एक कुएं में डाल दिया।
राजेन्द्रग्राम पुलिस ने आरोपी पति इंदर पनिका को पकड कर कार्यवाही कर रही है। इधर मृतिका का शव कुऐं से बरामद कर पोस्टमार्डम उपरांत परिजनों को सौप दिया है। पुलिस ने बताया कि लाश इतनी ज्यादा सड़ चुकी थी तथा कटी हुई थी कि पोस्टमार्डम करने मे भारी मुश्किलें आई थी।
जानकारी के मुताबिक पहले तो उक्त लाश को ससुराल व मायका पक्ष वाले लेने को तैयार नही हुये थे बाद में समझाइश के बाद शव लिया था। पुलिस गिरफ्त में रहे आरोपी पति इंदर ने बताया कि मेरी पत्नी का संबंध गांव के ही राजू जयसवाल से थे। मैने कई बार मना किेया था परंतु यह नही मानी। इसलिए उसका गला दबाकर मार डाला और लाश उठाया तो भारी रही इसलिए उसके हाथ पैर गला कमर काट डाला और बोरियो में भरकर विचारपुर स्थित छोटेलाल जयसवाल के खेत मे बने कुएं मे डाल दिया था।
ज्ञात हो कि मृतिका तीजा बाई के चार बच्चे थे पुलिस समाचार लिखे जाने तक मामला कायम कर रही थी।
इनका कहना है
मर्ग कायम कर पुलिस विवेचना कर रही है। जहां तक आरोपी पति की बात है तो उसे पकड लिया गया है।
हरिशंकर शुक्ला
थाना प्रभारी राजेन्द्रग्राम
