मोगा/बठिंडा। पंजाब में बुधवार शाम चलती बस में मां-बेटी से गैंगरेप की कोशिश की गई। बचने के लिए बेटी ने बस से छलांग लगा दी, जिसकी बाद में मौत हो गई। यह बस पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल की कंपनी की बताई गई है।
घटना के करीब 12 घंटे बाद पुलिस ने गुरुवार सुबह हत्या का मामला तो दर्ज कर लिया लेकिन इस मामले में किसी गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है। पंजाब कांग्रेस के प्रभारी शकील अहमद ने इस मामले तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है।
ये है मामला
बताया जाता है मोगा से एक 35 साल की महिला अपनी 13 साल बेटी और बेटे के साथ बस में सवार हुई। सफर के दौरान बस के ड्राइवर, कंडक्टर और सहायक कंडक्टर ने महिला और उसकी बेटी से गैंगरेप करने की कोशिश की। इससे बचने के लिए महिला एवं उसकी 13 साल की बेटी ने चलती बस से बाहर छलांग लगा दी। बाद में छात्रा की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस वहां पहुंची लेकिन वह खाली हाथ ही रही क्योंकि सभी आरोपी घटना स्थल से फरार हो गए थे। महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है लेकिन उसकी हालत बयान देने लायक नहीं है। वहीं, उसका बेटा भी दहशत के कारण कुछ बताने में नाकाम बताया जा रहा है।