ठेकेदारों के लिए कांग्रेस में अब जगह नहीं: मोहन प्रकाश

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में दो दिन तक चली कांग्रेस जिला अध्यक्षों एवं समन्वयकों की मैराथन बैठक के समापन अवसर पर अभा कांग्रेस के महासचिव प्रदेश प्रभारी मोहन प्रकाश ने आज अपने आक्रामक तेवर दिखाते हुए कहा कि मप्र की शिवराज सरकार के खिलाफ इतने सारा मसाला पड़ा हुआ है लेकिन आप लोग उसका उपयोग ही नहीं कर रहे। उन्होंने कहा कि ऐसे ठेकेदारों के लिए कांग्रेस में अब कोई जगह नहीं है जो अपनी दुकान चलाने के लिए कांग्रेस को नीलाम कर रहे हैं। मुद्दों से समझौता किए बैठे हैं।

उन्होंने कहा कि मप्र की शिवराज सरकार भ्रष्टाचार और जनविरोधी नीतियों के तहत कार्य कर रही है। इन स्थितियों में सभी जिला कांग्रेस कमेटियों को राज्य सरकार के खिलाफ अपने आक्रामक तेवरों के साथ मैदान में उतरना होगा। श्री प्रकाश की बात को आगे बढ़ाते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव ने कहा कि अब संघर्ष के पर्याय, कर्तव्यनिष्ठ और ईमानदार चेहरे ही पार्टी में अपनी सहभागिता निभा सकेंगे।

प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में दो दिन चली इस बैठक में आज 28 जिलों के जिला कांग्रेस अध्यक्ष और समन्वयकों ने भाग लिया और संगठनात्मक संपन्न आंदोलनों/गतिविधियों में अपनी-अपनी जिला इकाइयों द्वारा निभाई गई भूमिका की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। श्री प्रकाश एवं श्री यादव ने बैठक में आये जिला कांग्रेस अध्यक्ष/समन्वयकों के जिलेवार सभी प्रतिनिधियों से पृथक-पृथक समूह चर्चा भी की एवं जिलों में हुए शिवराज सरकार के काले कारनामों की भी जानकारी प्राप्त की।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री यादव ने आज पुनः स्पष्ट किया कि इस दो दिवसीय संपन्न बैठक में प्राप्त रिपोर्ट कार्ड में कुछ जिलों में अच्छा, कुछ में मध्यम और कुछ जिलों में परफार्मेंस निष्क्रिय भी दिखाई दिया। जहां अच्छे परिणाम नहीं आये हैं, उन जिलों में अविलंब संगठनात्मक बदलाव किया जाएगा।

श्री यादव ने आगामी 19 अप्रैल को दिल्ली में आयोजित कांग्रेस की महारैली की जानकारी देते हुए कहा कि मप्र से लगभग 20-25 हजार किसान एवं कांग्रेसजन दिल्ली पहुंचेंगे, जिसमें जिला स्तर पर किसान एवं कार्यकर्ताओं का निर्धारण किया गया है। इस हेतु निजी वाहन, बसें और रेलगाड़ी की बोगियां भी बुक कराई गई हैं। यादव ने एक बार पुनः स्पष्ट किया है कि बर्बाद किसानों और व्यापमं जैसे बड़े महाघोटाले को लेकर कांग्रेस अपने संघर्ष की धार को और तेज करेगी।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!