भोपाल। मप्र स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत टीबी संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश राठौर एवं टीबी स्वास्थ्य कर्मचारी संध के अध्यक्ष राकेश मिश्रा और मप्र तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के अध्यक्ष एलएन मिश्रा के नेतृत्व में पांच सूत्रीय मांगों को लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के आयुक्त फैज अहमद किदवाई को अरेरा हिल्स कार्यालय में जाकर ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि विगत तीन वर्षो से टीबी स्वास्थ्य कर्मचारियों का वेतन नहीं बढ़ाया गया है, संविदा कर्मचारियों को समान कार्य समान वेतन दिया जाए, सरकार पैरामेडिकल एवं अन्य संवर्गो की सीधी भर्ती करने जा रही है उस पर पूर्व से संविदा पर कार्यरत कर्मचारियों को अनुभव के आधार पर उन पदों पर संविलयन किया जाए। एनआरएचएम आयुक्त ने मांगों को गंभीरता से सुनकर निराकरण किये जाने का आश्वासन दिया।
प्रतिनिधि मण्डल में म.प्र. संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश राठौर, म.प्र. तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के महामंत्री एल.एन. शर्मा, संविदा टी.बी. स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष राकेश मिश्रा, विजय ठक्कर, रविन्द्र श्रीवास्तव, रमेश तोमर अमित नेगी सहित् पचास लोग शामिल थे ।
रमेश राठौर
प्रदेश अध्यक्ष
9425004231
