मप्र के उत्कृष्ट किसान ने पुरस्कार लौटाया: सरकार को किसान विरोधी बताया

भिंड। ओला-बारिश से फसलों को जबरदस्त नुकसान है। सदमे में किसान दम तोड़ रहे हैं। किसानों की नष्ट हुई फसलों का न तो ईमानदारी से सर्वे किया जा रहा है और न ही उन्हें मुआवजा दिया जा रहा है। सरकार के पास किसानों के लिए पैसा नहीं है...इसलिए मैं उत्कृष्ट कृषि का पुरस्कार लौटा रहा हूं। यह कहते हुए कृषि मंडी संचालक और और ऊमरी के किसान वीरेंद्र यादव पुनू ने प्रभारी कलेक्टर पीके श्रीवास्तव को 10 हजार रुपए का चेक दे दिया। उन्हें यह चेक कृषि विभाग से इसी गुरुवार को पुरस्कार बतौर मिला था।

मुख्यमंत्री को भी भेजा पत्र
किसान यादव ने चेक लौटाने के साथ ही अपनी ओर से प्रभारी कलेक्टर को पत्र भी दिया है। यह पत्र उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान, कृषि मंत्री सहित कई आला अफसरों को भी भेजा है।
पत्र में किसान की ओर से कहा गया है कि किसानों की फसल नष्ट हो चुकी है, ऐसे समय में उत्कृष्ट कृषि का अवार्ड देना आपत्तिजनक है। किसान का कहना है कि पुरस्कार वितरण भी कुल्हड़ में गुड़ फोडने जैसा है।

जिलेभर में हुआ है किसानों का नुकसान
ओला और बारिश के कारण जिलेभर में गेहूं, सरसों, मटर, मसूर और सब्जी की फसलों को नुकसान है। लेकिन प्रशासन ने सिर्फ मेहगांव, गोहद और अटेर के कुछ गांवों में ही नुकसान माना है।
साथ ही अफसरों का कहना है कि जिले में सिर्फ उन्हीं गांवों का सर्वे किया जा रहा है, जहां ओलावृष्टि हुई है। बारिश और तेज हवा के कारण फसलों को हुए नुकसान का तो सर्वे ही नहीं कराया गया है।

जिले में 8 किसानों की हो चुकी मौत
फसलों में हुए नुकसान के बाद जिले में 8 किसानों की मौत हो चुकी है। इनमें से 5 किसानों ने आत्महत्या कर सुसाइड किया है, जबकि 3 किसानों की मौत फसल नुकसान के सदमे में हार्ट अटैक से हुई है।

प्रशासन की ओर से पीड़ित किसानों की मदद के लिए अभी तक कोई भी कदम नहीं उठाया गया है। सिर्फ ऊमरी में मृतक किसान अविलाख सिंह यादव के परिजन को अंत्येष्टि के लिए 10 हजार रुपए दिए गए हैं, वह भी इसलिए क्योंकि ग्रामीणों ने परिजन के साथ ऊमरी में चक्काजाम कर दिया था।

किसानों में बांट दी जाए पुरस्कार की राशि
वीरेंद्र यादव पुनू ने प्रबारी कलेक्टर पीके श्रीवास्तव को चेक सौंपते हुए कहा कि इस राशि का वितरण पीड़ित किसानों को किया जाए। श्री यादव ने कहा कि मंडी में डायरेक्टर हैं, लेकिन वहां से भी कोई मानदेय नहीं लेते हैं। चेक वापस करते हुए श्री यादव ने कहा कि पुरस्कार किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए होता है, लेकिन अभी तो किसान हतोसाहित हैं।

इन किसानों को मिला है पुरस्कार
कृषि विभाग (आत्मा) की ओर से जिले के 6 ब्लॉक में छह किसानों को 10-10 हजार रुपए का पुरस्कार मिला है। भिंड में ऊमरी के किसान वीरेंद्र सिंह यादव पुनू, अटेर में नमोनारायण दीक्षित, लहार से बड़ेलाल, गोहद से नरेश बाबू, मेहगांव से विक्रम सिंह भदौरिया और रौन से श्यामादेवी को यह पुरस्कार दिया गया है।

वापस किया चेक
किसान वीरेद्र यादव ने 10 हजार रुपए के पुरस्कार का चेक वापस किया है। इस संबंध में शासन को लिखा जाएगा। निर्णय वहीं से होना है।
पीके श्रीवास्तव, एडीएम और प्रभारी कलेक्टर भिंड

एेसे में पुरस्‍कार ठीक नहीं
फसल नष्ट है। ऐसे समय में पुरस्कार ठीक नहीं है। फिर किसानों को ऑफिस में बुलाकर चेक दिए गए, जबकि समारोह में देना चाहिए थे, जिससे और भी किसान प्रोत्साहित होते। मैंने चेक पीड़ित किसानों के दर्द को देखते हुए वापस कर दिया है।
वीरेंद्र सिंह यादव, किसान ऊमरी

अभी निर्णय नहीं
उत्कृष्ट कृषि के अवार्ड के रूप में 10 हजार का चेक मिला है। चेक वापस करना है या रखना है इस बारे में अभी कोई निर्णय नहीं किया है।
विक्रम सिंह भदौरिया, किसान, अकलौनी मेहगांव

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!