पढ़ें शिवराज के बारे में क्या कहती है ज्योतिष: जाएंगे या टिक जाएंगे

अमित श्रीवास्तव(9893399651)/विदिशा। केन्द्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के मंत्रीमंडल में शामिल होने के अलावा संगठन की बागडौर संभालने को लेकर पिछले कुछ दिनो से चर्चाएं आम हो चली हैं। ज्योतिष के अनुसार जुलाई तक का वक्त उनके लिए इसी प्रकार के उतार चढ़ाव वाला रहेगा। जुलाई तक का वक्त गुजरा तो निश्चित ही वे अपना कार्यकाल पूरा करेंगे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पूर्ण बहुमत के साथ लगातार तीसरी बार मुख्यमंत्री चुने गए। साथ ही साथ भारतीय जनता पार्टी को भी तीसरी बार लगातार प्रदेश के बागडौर संभालने का मौका दिया। आम जनता के बीच एक खास चेहरा बनकर उभरे शिवराज सिंह चौहान को आम जनता सर आंखों पर बैठाती है लेकिन पिछले कुछ दिनों से उन्हें लेकर तरह-तरह की बातें बाजार में चल रही हैं।

कुछ लोगों का मानना है कि केन्द्र की मोदी सरकार में शिवराज सिंह चौहान को केन्द्रीय मंत्री के रूप में शामिल किया जा सकता है। जिस तरह से गोवा के मुख्यमंत्री को रक्षामंत्री बनाया गया है। चर्चाएं यह भी हैं कि संगठन शिवराजसिंह चौहान से राजनैतिक विश्राम देकर संगठन को मजबूत करने की जिम्मेदारी सौंप सकता है। हालांकि इस सवाल का वास्तविक जवाब तो समय के गर्त में छिपा है। फिर भी भविष्य को लेकर ज्योतिषाचार्य कुछ अनुमान लगा सकते हैं। शहर के एक ज्योतिषाचार्य पंडित राजीव लोचन पांडेय ने शिवराज सिंह चौहान की कुंडली का मुआयना कर 13 जुलाई तक का समय परेशानी भरा बताया है।

राजीव लोचन पांडेय ने बताया कि शिवराज सिंह चौहान की कुंभ राशि है और वर्तमान में कुंभ राशि का समय कमजोर होने के साथ नकारात्मक चल रहा है। उसका कारण है कि राशि के 8वें भाव में राहू चल रहे हैं जो कि जनवरी 2016 तक रहेंगे। साथ ही जुलाई 2015 में सिंहस्थ गुरू भी लग जाएंगे जो शिवराज सिंह चौहान की मदद करेंगे। वहीं वर्तमान में शत्रु भाव का गोचर चल रहा है, जो उनकी परेशानी बढ़ा रहा है। कुल मिलाकर 13 जुलाई 2015 तक का समय शिवराजसिंह चौहान के लिए कमजोर है और तब तक ही वह परेशानी में रह सकते हैं। इस समय तक बात टली तो निश्चित तौर पर 2016 के बाद वह अपना कार्यकाल बिना किसी परेशानी के पूर्ण कर लेंगे। हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि ग्रह नक्षत्र के साथ-साथ व्यक्ति के कर्म भी लाभ और हानि में अहम भूमिका निभाते हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!