ग्वालियर। भिंड में विजयपुरा गांव में अपने घर में शादी से एक दिन पहले सो रहे दूल्हे पंकज जाटव 24 पुत्र मुन्नालाल जाटव की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी। परिजनों ने मृतक की पहली पत्नी पर हत्या का आरोप लगाया है।
पहली पत्नी से 2 साल पहले तलाक हुआ था अब वह दूसरी शादी कर रहा था। भिंड के सारूपुरा में पंकज की बारात जाना थी। रात ढाई बजे गोली की आबाज परिजनों ने सुनीं, फिर पंकज की चीख सुनाई दी। पुलिस बंद कमरे में हुई हत्या की जांच कर रही है।