भोपाल। संविदा शाला शिक्षक भर्ती परीक्षा में हो रही देरी के चलते प्रतीक्षारत बेरोजगार युवाओं में अब आक्रोश पनपता जा रहा है। इस बीच कुछ युवाओं ने एक आइडिया सुझाया है। उनका कहना है कि यदि आप नई भर्ती नहीं कर पा रहे थे 2011 की पात्रता परीक्षा पास अभ्यर्थियों को क्लीयर कर दो। कम से कम अगला शिक्षण सत्र तो बर्बाद नहीं होगा।
पढ़िए यह खुलाखत जो भोपाल समाचार डॉट कॉम को प्राप्त हुआ :-
मानो ऐसा प्रतीत होता है कि माननीय मुख्यमंत्री जी को बेरोजगारों के साथ छलावा करने की आदत सी बनती जा रही है। हर महीने उनके द्वारा एक शिगूफा छोड़ दिया जाता है कि बस अगले महीने आपकी भर्ती प्रकिया शुरू हो जायेगी लेकिन ऐसा नहीं होता है। युवा बेरोजगार अब उनसे बुरी तरह नाराज होते जा रहे हैं। यदि ऐसा ही हाल रहा तो युवा बेरोजगार की सोच बदल सकती है और आने वाले चुनावों में इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।
शायद मुख्यमंत्री जी संविदा शाला शिक्षक भर्ती प्रकिया का राजनीतिकरण कर रहे हैं कि चुनाव आने तक इनको इसी तरह बहलाये रहे जिससे आने वाले चुनावों के ठीक पहले भर्ती करेंगे। माननीय मुख्यमंत्री जी आप युवाओं के साथ ऐसा न करें अन्यथा आपको इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है और इसकी बहुत बड़ी कीमत को चुकाना पड़ेगा। आने वाले चुनाव में युवा वर्ग आपके विपक्ष में काम करेगा। और आपका वही हाल होगा जो दिल्ली में आपने देखा।
माननीय मुख्यमंत्री जी यदि आप नई भर्ती प्रकिया नही करा पा रहे हैं तो 2011 पास अभ्यर्थियों से ही तृतीय चरण कराकर शेष बचे पदों को भर सकते हैं और स्कूलों में टीचरों की कमी को दूर भी किा जा सकता है। लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है।
हम सब युवा बेरोजगार साथी
1. सुशील कुमार झा
2. राकेश प्रजापति
3. विवके साहू
4. प्रदीप रायकवार
5. सुखराम कुशवाहा
6. भगवानदास कुशवाहा
7. अनिल प्रजापति
8. बृजेश गोलिया
9. बृजेन्द्र रायकवार
निवाड़ी जिला- टीकमगढ़ म0प्र0